सावन का अंतिम सोमवार करें भगवान शिव की आराधना — भोले नाथ की कृपा प्राप्ति और उनसे क्षमा याचना करने के लिए
भगवान शिव देवों के देव होने के साथ ही, जल्दी प्रसन्न होने वाले, मोक्ष और कल्याण के साथ साथ क्षमा प्रदान करने के लिए भी जाने जाते हैं।
आज सावन के अंतिम सोमवार के शुभ दिन भोले नाथ से अपने दुष्कर्मों के लिए क्षमा माँगे और यह विश्वास बनाए रखें कि भोलेनाथ हमें क्षमा प्रदान करने के साथ साथ अपनी विशेष कृपा और भक्ति प्रदान करेंगे।
यहाँ एक सरल और प्रभावशाली प्रार्थना है, इसे बोलते समय मन में सच्चा पश्चाताप और आगे सही मार्ग पर चलने का संकल्प होना चाहिए—
ॐ त्र्यम्बकाय नमः।
हे शिव शंकर, हे भोलेनाथ!
जो भी पाप और भूलें मुझसे जानबूझकर या अनजाने में हुईं,
उनके लिए मैं आपसे सच्चे मन से क्षमा माँगता/मांगती हूँ।
मेरे हृदय को शुद्ध करें, बुद्धि को सही मार्ग दें
और मुझे ऐसा बल दें कि मैं आगे केवल सद्कर्म ही करूँ।
हर श्वास में आपका स्मरण बना रहे,
यही मेरी प्रार्थना है।
ॐ नमः शिवाय॥
शिव रुद्राष्टकम स्तोत्र भगवान शिव की स्तुति में रचित एक अत्यंत प्रभावशाली और पवित्र स्तोत्र है। इसे गोस्वामी तुलसीदास जी ने रचा था और यह श्रीरामचरितमानस के उत्तरकाण्ड में वर्णित है।
इसका जप या पाठ करने से साधक को आध्यात्मिक शांति, मानसिक बल और ईश्वर कृपा प्राप्त होती है।
पाप और कष्टों का निवारण होता है।
इस स्तोत्र का पाठ मन को एकाग्र करता है, जिससे ध्यान की स्थिति प्रबल होती है और भक्ति में दृढ़ता आती है।
यह परम कल्याण और मोक्ष प्रदान करने वाला स्तोत्र है।
इसके उच्चारण से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है, घर और मन में शांति का संचार होता है।
आज हम इसी शक्तिशाली स्त्रोत के पाठ का हिंदी अनुवाद आपको बताने और सुनाने जा रहे हैं। इस संस्कृत स्तोत्र का हिंदी अनुवाद जाने माने कवि और गीतकार श्री आलोक श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया है और पूरे भक्तिभाव और श्रद्धा से इसे प्रसिद्ध लेखक और अभिनेता श्री आशुतोष राना जी के द्वारा गाया गया है।
CLICK HERE - https://www.facebook.com/share/1EPPGBBqJe/?mibextid=wwXIfr
4th Aug 2025
30th Apr 2025
25th Feb 2025
11th Oct 2024
11th Oct 2024
9th Oct 2024
8th Oct 2024
7th Oct 2024
6th Oct 2024
Sunil Mehtani is a renowed, Experienced Professioally qualified Vastu Expert & Astrologer. He has gained trust of many satisfied clients due to his expertise in the field of Vastu Shastra & Astrology
© Copyright 2025 AskAcharya. All right Reserved - Website Designed & Developed By UnitedWebSoft.in